आगरा, सितम्बर 16 -- अमांपुर कस्बा में सड़क पर आडे तिरछे ऑटो खड़े करना वाहन चालकों को भारी पड़ गया। लगातार जाम की शिकायत मिलने पर अमांपुर पहुंचे सीओ यातायात, एआरटीओ व अमांपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां सात ऑटो पुलिस ने कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया। साथ ही सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी। मंगलवार को सीओ यातायात अमित कुमार, एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा अमांपुर कस्बा पहुंचे। यहां उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ संयुक्त रूप से कस्बा में वाहन चेकिंग शुरू की। क्षमता से अधिक सवारी, फिटनेस, टैक्स, परमिट, बीमा आदि प्रपत्रों को देखा। सात ऑटो सीज कर पुलिस ने थाना में खड़ा किए। ऑटो चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़क के फुटपाथ पर सामान न ...