आगरा, अप्रैल 23 -- कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को भी लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप राजपूत ने कहा कि प्रदूषित जल, भोजन वायु के माध्यम से रोगग्रस्त व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक संचारी रोगों का संचरण होता है। संचारी रोग हैजा, खसरा, चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस ए, बी, सी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल बारिश के महीनों में संचारी रोगों का प्रकोप होता है। उससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। घरों की छतों के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें। कहीं पानी जमा न हो पाए...