आगरा, जुलाई 15 -- कस्बा के बांके बिहारी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार की शाम को गुरू पूजन उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज को गुरू मानते हुए पुष्प अर्पित कर गुरू पूजन किया। इस दौरान गोष्ठी आयोजित कर संघ के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बौद्धिक प्रमुख किशनवीर ने संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन दर्शन की जानकारी दी। जिला प्रचारक आर्येन्द्र ने कहा कि वर्ष में एक बार गुरू पूजन के माध्यम से सभी स्वयंसेवक अपना समर्पण करते हैं। इस दौरान नगर संघचालक राकेश पाराशर, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, विपिन बिहारी, उमाशंकर साहू, विपिन बिहारी अग्रवाल, दिनेश चन्द्र जौहरी, शिवांशू अग्रवाल, आदित्य नंदन, पुष्पेंद्र कुमार, धीरज गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, मनोज गुप...