आगरा, मई 4 -- एलिम्को के तत्वावधान में सिविल जज सीनियर डिवीजन विवेक अग्रवाल ने माता संध्या अग्रवाल एवं पिता विमल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में शिविर का आयोजन कराया। शनिवार को कस्बे के बांके बिहारी गेस्ट हाउस में लगे शिविर में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन को निशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए। शिविर में कुल 74 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। सहायक उपकरण वितरण शिविर में कस्बाई, ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगों को निशुल्क ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, कृत्रिम पैर, हाथ, बैसाखी, कान की मशीन, ब्रेलक्रेन, कमर की बेल्ट व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित कुल 74 दिव्यांगों को योजना से लाभांवित किया गया। एलिम्को के अवर प्रबंधक रोहित वर्मा, पुर्नवास विशेषज्ञ एलिम्को सुजीत पाठक, श्रवण विशेषज्ञ एलिम्को हरिश...