आगरा, अगस्त 12 -- कस्बा में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को भाजपाइयों ने तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली। इस दौरान लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर घरों व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने और इसके सम्मान की अपील की। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्र वर्मा रहे। उन्होंने सयुंक्त रूप से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा लिए हुए वंदेमातरम, भारत माता की जय व वीर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान आदि देशभक्ति के जोशीले नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा एटा रोड स्थित नगला गुलरिया पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर तिराहा, पुराने थाने, सर्राफा बाजार, घंटाघर, बारहद्वारी, गुडमंडी, सहावर रोड होते हुए प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान बृजेश वर्मा, कृष्ण प्रताप सि...