आगरा, जून 24 -- अमांपुर थाना क्षेत्र में सिढ़पुरा रोड पर रविवार की देर शाम हुई ऑटो व बस की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से मृतकों के परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार की रात करीब आठ बजे अमांपुर के सिढ़पुरा रोड पर बस के चालक ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो में सवार राजीव सोलंकी निवासी लच्छिमपुर, ऋतिक पुत्र अमित निवासी सलगमा थाना दादों अलीगढ़, विनीता पत्नी अमित कुमार निवासी सलगमा थाना दादों अलीगढ़, ऑटो चालक विजयपाल पुत्र रामप्रकाश निवासी लच्छिमपुर अमांपुर घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में राजीव सोलंकी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ऋतिक की अलीगढ़ में उप...