आगरा, मई 17 -- कस्बा के पुराना सहावर रोड पर शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक बनाने व उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन, शिलान्यास हुआ। भूमि पूजन की औपचारिकताएं विधायक हरिओम वर्मा ने पूरी कीं। विधायक हरिओम वर्मा ने महाराणा प्रताप की वीरगाथा पर भी प्रकाश डाला। अब इस स्थान पर महाराणा प्रताप चौक बनाया जाएगा, इसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य छोटे सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, भाजपा महामंत्री संजय सोलंकी, सुनील सोलंकी, मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह, अजीत चौहान, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, रूद्रप्रताप सिंह, प्रधान विनोद सोलंकी, गुड्डू सोलंकी, मुकेश कुमार सोलंकी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...