आगरा, जुलाई 6 -- अमांपुर कस्बा में अवैध रूप से पशु काटने के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। कस्बा में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। रविवार को सहावर की सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि अमांपुर कस्बा के मोहल्ला ददवारा में शनिवार को पशुओं के अवशेष पड़े मिलने की सूचना मिल थी। अमांपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पशुपालन विभाग की टीम को बुलाकर मांस की सेंपलिंग कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजन मियां, राशिद खां, चांद मौहम्मद, खालिद, रिजवान निवासीगण राजीव नगर ददवारा अमांपुर, कल्लन निवासी जरारी जहांनगंज फर्रूख...