आगरा, नवम्बर 17 -- कस्बा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जवाहर नगर व किदवई नगर में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान एवं ईओ विनय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान शुभारंभ शुरू किया गया। इससे पूर्व नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने एवं अधिकारियों ने लोगों ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। कूड़ा गाड़ी आने पर घर व दुकान का कूड़ा उसमें डालने की अपील की। कस्बा में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पंचायत ने डोर-डू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की शुरू की है। सोमवार को इस अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर गीला व सूखा कूड़ा उठाने के लिए ई‌ रिक्शों को रवाना किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली ने बताया कि प्रतिदिन सुबह नगर पंचायत कर्मी डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगे। लोग अब सड़क पर कूड़ा नहीं फेकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...