आगरा, नवम्बर 22 -- अमांपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बनूपुरा गांव पर ऑटो व मैक्स पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ऑटो वाहन में सवार एक छात्रा व महिला की मौत हो गई, जबकि इसी वाहन में सवार एक महिला व तीन अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त खड़े वाहनों को कब्जे में ले लिया है। छात्रा व महिला की मौत के बाद से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अमांपुर के गांव बनूपुरा के समीप तेज आवाज के साथ ऑटो व मैक्स पिकअप वाहन आपस में टकराए। दुर्घटना इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए,...