आगरा, नवम्बर 12 -- जनपद में ब्लॉक स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिताएं बुधवार से शुरू हो गई हैं। बुधवार को अमांपुर ब्लॉक की मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता जूनियर विद्यालय अभयपुरा में हुईं। विधायक हरिओम वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ध्वजारोहण, 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। एबीएसए शशिकांत, ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। छात्राओं ने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परिणाम घोषित होने के बाद अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह, सुनील आर्य, रामपाल सिंह, ओमशिव वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राकेश राजपूत, पूनम राजपूत, करिश्मा, अजय यादव, दीनदयाल सिंह, सोमेंद्र सिंह, भारतें...