आगरा, मार्च 23 -- अमांपुर कस्बा समेत सोरों व अन्य क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अमांपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सर्विलांस, एसओजी के साथ ही थाना पुलिस ने सटीक जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चोरों ने कई वारदातों को अंजाम देने बात कही। साथ ही टेंपो से बंद मकानों की रैकी करने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने चोरी की घटनाओं से संबंधित 21 हजार रुपये की नकदी, करीब पांच लाख रुपये के जेवरात, चोरी की बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि गत 2 फरवरी को अमांपुर कस्बे से एक बाइक चोरी हुई। 15 फरवरी की रात में तीन मकानों में चोरी हुई। इन मामलों में पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज कीं। जबकि 2 मार्च को कस्बा सोरों में पर...