आगरा, जून 8 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के कुचलपुर गांव पानी की विद्युत मोटर से हैंडपंप में उतरे करंट से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। दरअसल करंट लगने के बाद परिजन बालिका को अमांपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और विलाप करते हुए शव घर लेकर चले गए। परिजनों के मुताबिक कुचलपुर गांव निवासी सुखवीर के घर में हैंडपंप लगा हुआ है। इसी हैंडपंप से पानी की एक विद्युत मोटर भी अटैच है। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे विद्युत मोटर की वजह से हैंडपंप में करंट उतर आया। जैसे ही सुखवीर की चार वर्षीय शालिनी ने हैंडपंप को छुआ, करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। परिजन उसे करंट से दूर कर उपचार के लिए अमांपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर ...