आगरा, अक्टूबर 28 -- विकास खंड अमांपुर की न्याय पंचायत बाछमई की खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय ददवारा में हुईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग को हरी झंडी दिखाकर किया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया, इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में मोहम्मद अर्श, कृष्णा, मनीष, सौ मीटर दौड में धीरज, सुहेब, शिवा, दो सौ मीटर दौड़ में रोहित, अमित, चंद्रशेखर, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में विंदू, आलिया, राधिका, 100 मीटर दौड़ में विंदू, संध्या, रितिका, 200 मीटर दौड़ में विंदू, जोली, करिश्मा, लंबी कूद में विंदू, आलिया, परी, लंबी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग में विंदू, संध्या, राधिका, जूनियर बालक वर्ग ...