आगरा, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा के दिन अमांपुर के कासगंज तिराहा पर लोगों के वाहन दिनभर जाम फंसे रहे। देवोत्थान एकादशी के बाद विवाह समारोह शुरू होने व बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा की वजह से वाहनों की अधिकता जाम की वजह बनी। कस्बा के कासगंज तिराहा पर बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले डग्गेमार वाहन व ई-रिक्शा भी जाम की वजह बन रहे हैं। अमांपुर तिराह की संकरी सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जाम से निजात के लिए कार्रवाई की मांग की है। सड़कों पर अतिक्रमण एवं जगह-जगह हर समय दर्जनों की संख्या में गलत तरीके से आड़े-तिरछे टेंपो और ई रिक्शा खड़े रहने से हर समय सड़क पर जाम के हालात रहते हैं। सबसे अधिक समस्या अमांपुर के कासगंज-एटा रोड और सिढ़पुरा-सहावर रोड पर होती है। अन्य वाहनों के निकलने में ...