अररिया, जुलाई 4 -- फारबिसगंज, अमरेन्द्र कुमार। पूर्वी क्षेत्र बाढ़ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। लेकिन अमहारा पंचायत के खमकोल घाट स्थित परमान नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण मायूस हैं। सच कहें तो पुल की प्रतीक्षा में ग्रामीणों की आंखें पथरा गई है । यहां के लोग इतने आक्रोशित है कि कोई बड़े जनप्रतिनिधि या राजनेता उस डगर को पकड़ना नहीं चाहता। फारबिसगंज- कुर्साकाटा का सीधा संपर्क एवं आवागमन सुविधा के लिए इस घाट के परमान नदी पर पुल बनने की योजना वर्षों से सरकारी फाइलों में सिसकियां ले रही है । इस घाट पर पुल नहीं बनने से सबसे ज्यादा किसान वर्ग परेशान हैं। उन्हें किसी उद्धारक का तलाश है। आज़ादी के बाद से फारबिसगंज के अमहारा पंचायत के खमकोल घाट स्थित परमान नदी पर पुल नहीं बन पाया है। ना जाने कितने नेताओं ने ग्रामीणों को इस घाट पर पुल बनाने के ...