लखीसराय, जनवरी 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में एक युवक के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अमन कुमार, पिता महेश साव, निवासी कछियाना थाना अमहरा, जिला लखीसराय ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से बजरंगबली मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी समेत तीन अज्ञात व्यक्ति अचानक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से अमन कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की। लात-घूंसे से किए गए हमले में उसका सिर फट गया तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के अनुसार आरोपियों का व्यवहार अत्यंत उग्र और हिं...