पटना, जून 13 -- अहमदाबाद के भीषण व दर्दनाक विमान हादसे में बिहार की एक बेटी की जान चली गयी। पटना की मनीषा थापा एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी और दुर्घटना की शिकार फ्लाइट में ड्यूटी पर थी। मनीषा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार हैं। बटालियन नंम्बर के में इनकी पोस्टिंग है। मनीषा का पूरा परिवार पटना में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड से कुछ दूरी पर जगदेव पथ इलाके में श्यामा अपार्टमेंट के पास रहता है। हादसे की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को हुए हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत कुच 265 लोगों की मौत हो गई। लेकिन, विमान में सवार मात्र एक यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार बाल बाल बच गए। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने विश्वास कुमार से अ...