मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- तुरकौलिया, निस। थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के आमवा गांव मे एक 16 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक दिलेश्वर यादव का पुत्र राजनंदन है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त पोखर पर छठ घाट है। छठ पर्व के दिन ग्रामीण घाट की सजावट और सफाई कर रहे थे। राजनंदन और अन्य बच्चें भी वही खेल रहे थे। छठ घाट की सफाई और सजावट के बाद ग्रामीण अपने अपने घर संझिया घाटे आने की तैयारी के लिए चले गए। लेकिन राजनंदन और उसके साथ खेलने वाले बच्चें वही रूक गए। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया। वह पोखर के गहरे पानी में डूबने लगा। बच्चों ने शोर मचाया । ग्रामीण उनकी आवाज सुनकर जब तक घाट पर पहूंचते वह डूब चुका था। उसको पानी से निकाला गया। उसके बाद उसे तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।...