पलामू, सितम्बर 11 -- पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में स्थित और विकास की दृष्टि से घोर उपेक्षित गांव अमवा खुर्द की करीब 47 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति की है। यह गांव नीलांबर-पीतांबरपुर और पांकी की सीमा पर बसा हुआ है जहां आने-जाने के लिए लोग पांकी प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। पीरी नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। इसके कारण बरसात में परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में ग्रामीणों ने अपनी परेशानी को साझा किया और निदान की उम्मीद की। प्रस्तुति जलेश शर्मा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...