सोनभद्र, अगस्त 5 -- दुद्धी। क्षेत्र के अमवार-दुद्धी मार्ग पर सोमवार की देर रात में विशालकाय बबूल का पेड़ गिर गया। सूचना के बाद भी मंगलवार की देर शाम तक संपर्क मार्ग से पेड़ को नहीं हटाया गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने पेड़ की कुछ टहनियों को हटाया, इसके बाद छोटे वाहन गुजारे गए। इसी सड़क से कई अधिकारी आये गये, लेकिन किसी ने सड़क से पेड़ हटवाने की जहमत नहीं उठाई। जबकि जहां पेड़ गिरा था, वहां से रेंज आफिस मात्र पांच सौ मीटर के दूरी पर है। इस संबंध में रेजर सरिता गौतम ने बताया कि हम छुट्टी पर है। मौके पर वन विभाग के टीम को भेज कर पेड़ हटवाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...