सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी गांव में दो लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस संबंध में रघुनाथपुर जेई अमित मौर्य में स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ अभियान के तहत उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की टीम ने अमवारी गांव में छापेमारी कर दो लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा। छापेमारी के दौरान एक घर में एलटी तार में टोका फंसाकर बिजली चोरी की जा रही थी। जांच में परिसर का कुल 156 वाट डीएस-1 श्रेणी में पाया गया। इससे कंपनी को करीब 19 हजार 853 रुपये की क्षति हुई। वहीं, एक और घर में भी इसी तरह बिजली चोरी पकड़ी गई। परिसर में 78 वाट डीएस-1 का अवैध उपयोग पाया गया। इससे कंपनी को करीब 10 हजार 098 रुपये...