लातेहार, अप्रैल 26 -- बारियातू, प्रतिनिधि। बारियातू पंचायत के अमवाडीह में जल जीवन मिशन के तहत लगा सोलर जलमीनार बीते छह माह से खराब हैं। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमवाडीह निवासी जयराम उरांव,महेंद्र गंझू,सुनील उरांव,कैलाश उरांव,बालकिशुन उरांव,सुनीता देवी,विमला देवी,चहवा देवी सहित अन्य ने बताया कि अमवाडीह में एक सौ से भी अधिक घरों में सिर्फ आदिवासी ही निवास करते है। जिनके पेयजल के लिये जल जीवन मिशन के तहत तीन सोलर जलमीनार लगाया गया था । लेकिन संवेदक व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही मनमानी से सोलर जलमीनार वर्तमान समय में 1 से पेयजलापूर्ति हो रही है। 2 सोलर जलमीनार से बीते छह माह पूर्व ही संवेदक द्वारा मोटर समरसेबल खोलकर ले जाया गया। जो अबतक नहीं लगाया गया है। इस सम्बंध में पंसस प्रतिमा देवी ने क...