बोकारो, दिसम्बर 27 -- करगली। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो परियोजना) में हाईवॉल माइनिंग का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग मैनसोल लिमिटेड कंपनी में बीते गुरुवार को कार्य के दौरान ओबी धंसकर गिरने से जान गई कंपनी के फीटर 25 वर्षीय हिमांशु राज के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव का दाह-संस्कार के लिए परिजन पैतृक आवास गयाजी बिहार ले गए। वहीं मृतक के परिजनों को सीसीएल प्रबंधन की तरफ से उस समय तक 25 लाख और कंपनी द्वारा एक लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिया गया। मालूम हो कि मृतक कंपनी में इसी अक्टूबर माह में फीटर के पद पर अपना योगदान किया था। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा रीजन के डीजीएमएस रविंद्र पाटिल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले कंपनी प्रबंधन प्रतिनिधि, आश्रित प्रतिनिधि और यूनियन प्र...