बोकारो, जुलाई 17 -- अमलो में माइंस रोड में कीचड़, हाइवा की चपेट में आकर दो कर्मी घायल, रोड जाम करगली, प्रतिनिधि। खासकर बारिश के मौसम में बेरमो की कोलियरियों में रोड पर कीचड़ व फिसलन से हादसे की संभावना बनी रहती है। इस दिशा में सीसीएल प्रबंधन की गंभीरता दिखाई नहीं देती है। बुधवार को ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना में माइंस रोड में दुर्घटना में दो कर्मी घायल हो गए। घायलों को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया जहां इलाज किया गया। अमलो बस्ती निवासी सह परियोजना के एक्सवेशन कर्मी फीटर डोरी लाल व शमशाद बाइक से प्रथम पाली में ड्यूटी जा रहे थे। तभी परियोजना के सात नंबर कोल स्टॉक के पास सामने से डंपर जेएच02एए 7067 आ रहा था। घायल डोरी लाल ने बताया कि सामने आ रहे डंपर को रूकने का इशारा भी किया लेकिन वह नहीं रूका। और चपेट म...