चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। अमलेश राम का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार शाम को मोरहर नदी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से पूरे कठौतिया गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि सोमवार को कृष्णा राम के 32 वर्षीय पुत्र अमलेश राम घर से शौच करने निकला था, और वह शौच के बाद बड़की आहार में गया और गहरे पानी में डुब गया जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता कृष्ण राम ने बताया कि अमलेश लगभग 3 बजे घर से शौच के लिए निकला था और वह बड़की आहार के गहरे पानी में डुब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर प्रतापपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल चतरा भेजा गया जहां पोस्टमार्टम ...