अररिया, जनवरी 9 -- रानीगंज, एक संवाददाता छात्र नेता अमलेश ऋषिदेव को अभाविप के उत्तर बिहार प्रांत का प्रांत कल्याण छात्रावास प्रमुख और मनीष यादव को छठी बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर गुरुवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के नगर मंत्री नीरज कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमलेश ऋषिदेव ने कहा उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर पर इतना बड़ा दायित्व सौंपने के लिए जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ छात्र-छात्राओं के हितों के लिए कार्य करूंगा और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वहीं मनीष यादव ने भी संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे छात्र...