लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा बड़ा तालाब स्थित अमला टोली गणेश पूजा समिति और बजरंग दल के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार साहू, आजीवन संरक्षक परमानंद साहू एवं संरक्षक गण बजरंग साहू, सामु साहू, विनय साहू, राजू विश्वकर्मा,कृष्णा विश्वकर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा ने,कीर्तन मंडलियों का स्वागत किया। घाघरा के गायक अमर पाठक ने गणेश वंदना में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नाल पर आनंद पाण्डेय, ऑर्गन पर अमर पाठक, पैड पर महावीर कुमार, बैंजो में पारस कुमार, ताशा में रमेश पाण्डेय ने सहयोग दिया। गणेश वंदना के बाद देर रात तक अन्य कलाकारों ने भी भजन प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...