चाईबासा, अक्टूबर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान की सुप्रसिद्ध अमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति, चाईबासा इस वर्ष भी काली पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करेगी। इस वर्ष समिति का 53 वां वर्ष पूजा आयोजन का हो रहा है । इस 53वां वर्ष में काली पूजा को भव्य , शानदार एवं आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा। पूजा में प.बंगाल के आकर्षक चलंत विधुत सज्जा, प.बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा प्रतिमा तथा प.बंगाल के सुप्रसिद्ध पंडाल निर्माता द्वारा एल्मुनियम से निर्मित भव्य आकर्षक पंडाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रतिमा विसर्जन में उड़ीसा की आतिशबाजी , च्वलंत विधुत सज्जा व साउंड सिस्टम लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगा। साथ ही पूजा में परंपरागत बंगाल के ढाकी, ढोल, कुड़कुड़ी तथा विसर्जन में झारखण्ड राज्य के ताशा पार्टी रहेंगे । 19 अक्टूबर को संध्या 06:30 ...