बोकारो, फरवरी 1 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि । चंदनकियारी के अमलाबाद में दो दिवसीय श्री श्री शिवलिंग की पुनः प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ । इसके पूर्व गांव के महिला, बालिकाएं पीला वस्त्र धारण कर आम पल्लव युक्त लेकर गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव, जय शिव शंभू का जयकारा लगाते हुए बाउरीडीह ,अमलाबाद कोलियरी समेत अन्य गांवों का परी भ्रमण करते हुए दामोदर नदी पहुंचे । दामोदर नदी में ग्राम देवता, जल देवता, वास्तु देवता, पंचदेवता, समेत सभी देवी देवता का आवाहन राज पुरोहित अनादी बनर्जी ने यजमान जयंत शिखर व नीतू शिखर को संकल्पपाठ ,देव देवी की आह्वान, पूजन गंगा आरती के साथ संपन्न कराया । लगभग 251कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश में जल भरकर संकल्प करके मंदिर परिसर पहुंची । गाजे बाजे के जयकारा लगाने से भाव भक्तिमय हुआ।कलश स्थापन...