लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्टडी हॉल स्कूल ने स्पिक मैके के सहयोग से प्रसिद्ध कथकली कलाकार कलामंडलम एम. अमलजीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम स्टडी हॉल गोमती नगर एवं मलिहाबाद शाखा में हुआ। कार्यक्रम में अमलजीत ने कथकली केरल की शास्त्रीय नृत्य-नाट्य परंपरा प्रस्तुत की। उन्होंने नवरस दिखाए और समझाया कि किस तरह यह कला रूप भाव-भंगिमा और हाथ की मुद्राओं से भारत की कहानियाँ और संस्कृति को जीवंत करता है। उनके साथ सुरेश कुमार आर., ओमणाकुट्टन, विनोद कुमार और सुनील एस. ने संगीत और वादन से प्रस्तुति को सहयोग दिया। छात्रों के लिए यह एक अनोखा अनुभव था। अमलजीत ने कहा कि कथकली केवल नृत्य नहीं है, यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक कहानियों को बांटने का एक माध्यम है। भाव और गतियों के जरिए हम हर इंसान की भावनाओं को छू सकते हैं। स...