आदित्यपुर, नवम्बर 27 -- आदित्यपुर। अमलगम कंपनी से ड्यूटी खत्म कर लौट रहे आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा बस्ती निवासी मनीष वाजपेयी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी ने आदित्यपुर पुलिस को लिखित पत्र सौंपकर पति के मौत के कारण की जांच कराने और न्याय दिलाने की मांग की है। रिंकू कुमारी के अनुसार उनके पति मनीष वाजपेयी 24 नवंबर की रात अपने मित्र श्रीराम के साथ दोपहिया वाहन से ड्यूटी के लिए निकले थे। 25 नवंबर की रात मनीष ने घर फोन कर बताया कि वे भोजन करने लौट रहे हैं। लेकिन, काफी देर बाद भी नहीं पहुंचे। परिजनों ने कई बार उन्हें कॉल किया पर मोबाइल बंद मिला। रात करीब 12.30 बजे टीएमएच की ओर से परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि मनीष की हालत गंभीर है और उन्हें तत्काल वहां पहुंचना चाहिए। जब परिजन टीएमएच पहुंचे तो मनीष क...