दरभंगा, नवम्बर 3 -- दरभंगा। दरभंगा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमर सौरभ ने महज दो घंटे में खुद का कृत्रिम बुद्धिमता टूल बना डाला और अपने इस नवाचार की बदौलत पेपाल जैसी दुनिया की चर्चित टेक कंपनी में नौकरी हासिल कर ली। चैट जीपीटी पूरी दुनिया में कृत्रिम बुद्धिमता टूल के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन जब यह टूल उनकी नौकरी तलाशने में बार-बार गलतियां करने लगा तो उन्होंने हार नहीं मानी और खुद का टूल ही बना डाला। लनामिवि में विज्ञान संकाय के डीन रहे प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा के पुत्र अमर सौरभ ने अपने पिता की शैक्षिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए तकनीक के क्षेत्र में अपने नवाचार से नया कीर्तिमान बनाया है। दरभंगा से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें मेटा जैसी इंटरनेट मीडिया कंपनी में नौकरी मिली। उन्होंने टिकटॉक कंपनी में भी काम...