रामपुर, नवम्बर 28 -- राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह के परिवार पर अमर्यादित बयान देने के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में आजम खां को बरी किया है। बता दें राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह ने आजम खां के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पीसी में अमर सिंह के परिवार पर विवादित बयान का आरोप था। लखनऊ में दर्ज हुए इस केस को रामपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। शुक्रवार को वीसी के जरिए आजम खां कोर्ट में पेश हुए। फैसला आने के बाद आजम खां ने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...