उत्तरकाशी, जुलाई 25 -- उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर हनुमान चौक स्थित की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन के जीवन से सभी के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। हम सभी को उनके संघर्षों और व्यक्तित्व से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रातकाल छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली और श्रीदेव सुमन को याद किया। यहां हनुमान चौक में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, नगर पालिकाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुमन के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं जिला कार्य...