मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- अहीर रेजिमेंट टीम बिलारी द्वारा 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति के महानायक अमर शहीद राजा राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर फूल माला पहनाकर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गन्ना समिति बिलारी परिसर में अहीर रेजिमेंट टीम के राज यादव क्रांतिकारी ने कहा कि सन 1857 के महानायक अमर शहीद तुलाराव ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना जौहर दिखाया था उनका एक ही नारा था एक के बदले दस मारेंगे। उनके शहीदी दिवस को यादव समाज के युवाओं को नहीं भूलना चाहिए। अमर शहीद राजा राम तुलाराम के शहीदी दिवस पर सभी अहीर रेजिमेंट टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया और उन्हें फूलमाला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें राहुल यादव, देवेंद्र यादव, आकाश यादव, साहिल मलिक, बबलू या...