देहरादून, अप्रैल 28 -- अमर शहीद रघुनंदन शर्मा की पुण्यतिथि पर सहस्त्रधारा रोड नुपुर डांस अकादमी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहलगाम में हुए आंतकी हमले के मृतकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। अमर शहीद रघुनंदन शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नूपुर शर्मा गुप्ता ने अमर शहीद रघुनंदन शर्मा के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए उनके कार्यों को याद करते हुए बताया कि रघुनंदन शर्मा एक ईमानदार, साहसी पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने 25 साल की आयु में डकैतों से मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त की थी। संस्था सचिव आराध्या कुमार, एमसी गुप्ता, मंजेश कुमारी, श्रद्धा थपलियाल, सीता देव, नीलम मल्ल, रामअचल निषाद, पुष्पा भल्ला, हरिओम कुमार ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...