चतरा, सितम्बर 15 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व उमाकांत पाठक सह लालू मैदान में रविवार को अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच एसटी युवा क्लब रमना बनाम युवा स्टार क्लब बकचुम्मा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सीओ उदल राम, थाना प्रभारी राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, जेएमएम जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन, जेएमएम नेत्री प्रेमलता चन्द्रा, पूर्व जिप सदस्य सुनीता देवी आदि ने संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मारकर किया। इसके बाद विधायक समेत सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए...