चतरा, सितम्बर 3 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड के गणमान्य लोग, प्रबुद्ध, खेल प्रेमी के अथक प्रयास से पहली बार सभी राजनीतिक दलों व गणमान्य लोग एक स्टेज पर नजर आएंगे। मालूम हो कि कई दिनों पहले जिप सदस्य रामसेवक दांगी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें लोगों ने अपने विचार रखे और यहां भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया। शहीदों के नाम पर पत्थलगड्डा की धरती पर लगातार पांचवें साल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। स्थानीय खिलाड़ियों समेत बाहर के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि लोगों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, नावाडीह पूर्व मुखिया मेघन दांगी, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, मेराल मुखिया नीतू देवी, सचिव ...