एटा, सितम्बर 16 -- अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मेहता पार्क पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद महावीर सिंह राठौर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि महासभा का यह प्रयास है कि समाज और नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और वीर सपूतों के योगदान से परिचित कराया जाए। अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की जयंती पर यह संकल्प लिया गया उनके आदर्शों और त्याग को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सुनील सोलंकी ने कहा कि महावीर सिंह राठौर केवल एटा जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देश की शान हैं। अमर शहीद महावीर सिंह राठौर एटा जिले के शाहपुर टहला के निवासी थे। आजादी...