बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया, संवाददाता। अमर शहीद 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडेय के शहादत दिवस पर मंगलवार को शहर के कदम चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। उपस्थित लोगों ने झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया तथा पुलिस प्रशासन ने गॉड ऑफ आनर देकर अमर शहीद को नमन किया। इससे पूर्व सुबह सात बजे सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम, सनातन विद्या मन्दिर के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चे मंगल पाण्डेय अमर रहे का नारा लगा रहे थे। बाद आयोजित विचार गोष्ठी में लोगों ने अमर शहीद के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की तथा आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि बंगाल की बैरकपुर छावनी के सिपाही शहीद मंगल पांडेय ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हिन्दुस्तान में पहली बार विद्रोह की ...