मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मारक स्थल बैरिया गोलंबर पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और विभिन्न मांगों को उठाया। समिति के संस्थापक सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि मांगों से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। उनकी मुख्य मांगों में स्वतंत्रता सेनानी योगेंद्र शुक्ला के नाम पर मोतीझील ओवरब्रिज का नामकरण व बीबी कॉलेजिएट में उनकी प्रतिमा की स्थापना, तिलक मैदान में सार्वजनिक स्थल पर बाल गंगाधर तिलक, बैकुंठ शुक्ला, शहीद भगवान लाल व ललित कुमार सिंह नटवर की प्रतिमा लगाने सहित अन्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...