लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर रविवार को यहियागंज गुरुद्वारा साहिब जी में विशेष समागम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर सजे विशेष दीवान में सुरेन्द्र सिंह मनी, गुरिंदरपाल सिंह ने अपने मधुर शबद- कीर्तन से संगतों को निहाल किया। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सिंह साहब ज्ञानी जसविंदर सिंह जी ने सम्मानित किया। इस पावन मौके पर बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन द्वारा सिक्खी चित्रकला प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। विशेष मेडिकल कैंप में करीब 780 लोगों ने परामर्श लिया। रक्तदान कैंप भी लगाया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...