छपरा, अप्रैल 12 -- अधिकार रैली का आयोजन छपरा। महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंसी साह उर्फ़ बंसी चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आगामी 13 अप्रैल 2025 को मिलर हाई स्कूल, पटना में शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली में छपरा से भी हजारों लोग जुटेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य बंसी चाचा के बलिदान को स्मरण करते हुए कानू-हलवाई समाज को उनके अधिकारों, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए संगठित करना है। प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इस कार्यक्रम को लेकर सारण जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार साह, ने कहा कि "बंसी चाचा हमारे आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। उनके बलिदान की विरासत आज हमें संघर्ष की राह दिखा रही है। अब वह समय आ गया है जब हमारा समाज अपनी राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। हमारी आवाज़ अब कोई दबा नहीं सकता।" इस आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक...