मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अमर शहीद जुब्बा सहनी की स्मृति में सिकंदरपुर में पुस्तकालय बनेगा। तीन अक्टूबर को इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को सिकंदरपुर स्थित एक विवाह भवन में बैठक की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, निषाद समाज के अध्यक्ष बीरेंद्र साहनी, जिला मंत्री लालबाबू साहनी, रितु आनंद सहित समाज के बुद्धिजीवी शामिल थे। बैठक में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी व राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी के प्रयास से बिहार सरकार ने सिकंदरपुर में अमर शहीद जुब्बा सहनी की स्मृति में पुस्तकालय के निर्माण की स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना व सुविधाएं ...