रामगढ़, फरवरी 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ गुरुवार को गोला मेन रोड स्थित फौजी कंपलेक्स पहुंचा। इस अभियान में शामिल दीनदयाल सिंह कुशवाहा, संत कुमार सिंह, देवेंद्र पासवान, राजू महतो व राजेश खन्ना का जागरण अभियान के जिला अध्यक्ष चतुर्भुज कश्यप के नेतृत्व में जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पटना स्थित दुल्हिन बाजार में शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक घोषित करने, राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना करवाने, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की तरह अमर शहीद जगदेव प्रसाद, रामस्वरूप वर्मा व बीपी मंडल के विचारों की चर्चा गांव गांव में कराने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 312 के अनुसार न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का ग...