प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती के अवसर पर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आजाद की प्रतिमास्थल पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दया शंकर मिश्र दयालु, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर सहित शहरवासियों ने पहुंचकर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस बल के सशस्त्र जवानों ने गन शाट फायर कर सलामी दी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की तो सुबह से ही प्रतिमास्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान पार्क के गेट नंबर तीन के सामने आजाद के दुर्लभ अभिलेखों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...