हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को अमर शहीद उधम सिंह की 126वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। आर्य नगर चौक पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार और वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि शहीद उधम सिंह के बलिदान के कारण आज देशवासी स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। जिला संयोजक डॉ. संदीप कपूर और प्रांतीय नेत्री अन्नू कक्कड़ ने भी विचार रखे। संचालन जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर राजू ओबरॉय, देवेंद्र चावला, जतिन हांडा, विक्की तनेजा, नागेश वर्मा, गजेंद्र सिंह ओबेराय, प्रमोद कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...