उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर राष्ट्रभक्त धूम मचाएंगे। देशभक्ति गीतों पर आजाद के बलिदान और त्याग समर्पण की भावना का प्रदर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जयंती अवसर पर तीन दिन तक सांस्कृतिक, परेड जैसे कार्यक्रम चलेंगे। सरकारी विभाग विकास प्रदर्शनी लगाएंगे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 120 वीं जयंती पर 6 से 8 जनवरी तक कार्यक्रम चलेंगे। जहां पर देश व प्रदेश से राजनीति, सामाजिक व विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों के उनके बलिदानों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मौजूद रहेंगे। जयंती कार्यक्रम को लेकर अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन छह जनवरी को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आजाद बाल मेला के रूप में मनाया जाता है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम व परे...