बिजनौर, जुलाई 26 -- नजीबाबाद। पूर्व सैनिकों ने भाजपाइयों के साथ अमर शहीद अमित सिंह की समाधि पर पहुंचकर कारगिल विजय दिवस मनाया और अमर शहीद स्वर्गीय अमित कुमार की समाधि पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला निवासी अमर शहीद स्वर्गीय अमित कुमार की समाधि पर पहुंच कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल एवं जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुधीर भुईयार ने भाजपाइयों की उपस्थिति में अमर शहीद अमित कुमार की पूज्य माताजी शशि देवी, भाई सुमित कुमार,भाभी मीनाक्षी देवी, ताऊ ओमप्रकाश सिंह एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभा करने वाले सेवानिवृत्ति वायु सैनिक मनोज कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व नौ सैनिक रविंद्र काकरान, पवन शर्मा, अनिरुद्ध कुमार, चौ...